अधिवक्ता लिपिक के निधन पर जताया शोक
अधिवक्ता लिपिक के निधन पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना की.
जामताड़ा कोर्ट. अधिवक्ता लिपिक के निधन पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना की. बता दें कि बुधुडीह निवासी अशोक दास अधिवक्ता लिपिक के तौर पर 1996 से अधिवक्ता मोहम्मद खलील के पास कार्यरत थे. कुछ वर्षों से वह कैंसर से पीड़ित थे. इस कारण उनका निधन हो गया. इस दौरान पर कई अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्य उपस्थित थे. न्यायालय में परिवाद पत्र दायर जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी शालिका अन्ना हेरेंज के न्यायालय में मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल निवासी आशिक अंसारी ने परिवाद पत्र अपने ससुर, सास एवं अन्य लोगों के विरुद्ध दायर किया है. परिवादी ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल निवासी मिस्किन अंसारी, शरीफ अंसारी, रईस अंसारी, शरीफ अंसारी, समीना बीवी, नसीमा बीवी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि आरोपीगण जबरन परिवादी के अनुपस्थिति में उसके घर से उसकी पत्नी तथा घर में रखा हुआ नकद 160000 एवं अन्य सामान लेकर चल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है