घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
सोमवार दोपहर को अचानक सखीचंद पंडित के घर में आग लग गयी. उस वक्त घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं थे.
मिहिजाम. सदर प्रखंड की आदर्श ग्राम पंचायत बड़जोड़ा के कुम्हारपाड़ा के एक घर में अचानक आग लग जाने से काफी क्षति हुई है. बताया गया कि सोमवार दोपहर को अचानक सखीचंद पंडित के घर में आग लग गयी. उस वक्त घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं थे. इस संबंध में सखीचंद पंडित ने बताया कि उनका पूरा परिवार गांव में ही कीर्तन सुनने गया था. तभी उनके घर के आसपास के लोगों ने उसके घर से निकलते धुएं को देख सखीचंद पंडित को इस घटना के बारे में बताया. घर में आग लगने की घटना की खबर पाते ही सभी घटनास्थल की ओर भागे भागे आये. तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. आसपास के लोगों ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया, जिससे आग तो बुझ गया. पर घर का सारा सामान जल चुका था. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन के बाद बेटी की शादी होने वाली है. इसके खर्च के लिए करीब 80 से 90 हजार रुपये व जरूरी कागजात थे जोकि जल गया. परिवार में सखीचंद पंडित के अलावा पत्नी, मां, पिता, बेटा एवं बेटी इस घर में रहते थे. पीड़ित ने कहा कि इसकी सूचना प्रशासन को दिया गया, पर खबर लिखने तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है