जामताड़ा. झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक माेर्चा जामताड़ा शाखा ने अपने मांगों को लेकर 31 जुलाई से आंदोलना चलाने का निर्णय लिया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार झा ने बताया कि पिछले दिनों रांची में झारखंड मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के सम्मेलन में मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. कहा मोर्चा की मुख्य मांगें सभी विभागों के लिपिकों को नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड पे करने, एक समान भर्ती एवं प्रोन्नति नियमावली समाहरणालय कर्मियों के समान होना शामिल है. कहा 31 जुलाई को समाहरणालय में सामूहिक धरना एवं उपायुक्त को मांग पत्र समर्पित किया जायेगा. वहीं 05 अगस्त एवं 06 अगस्त को सभी लिपिक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें. 12 अगस्त को मांग प्राप्ति तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है