दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा अहिंसा रथ, निकाली गयी शोभायात्रा
पावापुरी से अहिंसा रथ 12 राज्यों का भ्रमण करते हुए सोमवार को मिहिजाम स्थित दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचा.
मिहिजाम. भगवान महावीर के 2550वां निर्वाण महोत्सव को लेकर पावापुरी से अहिंसा रथ 12 राज्यों का भ्रमण करते हुए सोमवार को मिहिजाम स्थित दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचा. बता दें कि यह रथ भगवान महावीर के जन्मस्थली बिहार के वैशाली जिला के पावापुरी से निकलकर भारत के दक्षिणी छोर के कई राज्यों का भ्रमण करते हुए बीती रात झारखंड सीमा से सटे बंगाल के रूपनारायणपुर स्थित जैन मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे में मिहिजाम के पुराना चेकपोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा. वहां से मिहिजाम के जैन समुदाय के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे इस अहिंसा रथ यात्रा में शामिल होकर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में अभिषेक एवं शांति धारा किया. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि यह रथ यात्रा भारत के 12 राज्यों के लगभग 450 मंदिरों का भ्रमण कर मिहिजाम पहुंचा. यह रथ यात्रा पूरे भारत में जाना है. क्योंकि यह रथ यात्रा 50 वर्षों में एक बार निकाला जाता है, जब महावीर का 2550वां निर्वाण दिवस 1973 में मनाया था, तब आचार्य विद्यानंद ने एक धर्म चक्र पूरे भारत में चलवाया था. पुनः 50 वर्षों के बाद यह अवसर दुबारा जैन धर्म के अनुयायियों को प्राप्त हुआ है. भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव दीपावली तक चलेगा. कहा कि इस रथ में जो प्रतिमा बिराजमान है यह विश्व की एक ही प्रतिमा है. मौके पर सुनील कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, रिंटू जैन, रविंद्र कुमार जैन, संजय कुमार जैन, नितिन कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, विजय कुमार जैन, अजीत कुमार कुमार जैन, विकास कुमार जैन, रवि कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, विवेक कुमार जैन, संजय जैन, आनंद जैन, राजीव जैन, विपिन जैन, मोनू जैन, मुत्रा जैन, शैलेश जैन, आर्यन, रिंकू, मयंक, विवेक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है