एइ ने की सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जांच, बदला गाय सरिया

मुरलीपहाड़ी से ईदगाह मोड़ तक सड़क बन रही है. अनियमितता की शिकायत की जांच गुरुवार को पीएचइडी के एइ राहुल कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 7:29 PM

जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी से ईदगाह मोड़ तक सड़क बन रही है. इसमें अनियमितता की शिकायत की जांच गुरुवार को पीएचइडी के एइ राहुल कुमार ने की. विदित हो कि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी. इस खबर को प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. यह खबर प्रकाशन होने के 24 घंटे के भीतर जांच हुई. जांच के क्रम में कुछ सरिया बिना एप्रूवल कंपनी के पाये गये, जिन्हें एइ के निर्देश पर तुरंत बदल दिया गया. मौके से ही एइ ने संवेदक को तय मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है. छड़ को बदलने के बाद पुनः अप्रूव कंपनी का छड़ लगाया गया. पीएचइडी के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने कहा कि अखबार के माध्यम से यह जानकारी मिली कि ग्रामीणों की यह शिकायत है कि निर्माण में लोकल सरिया का उपयोग किया जा रहा है, जिसको लेकर जांच की. कुछ सरिया था जिसे हटा दिया गया. वहीं संवेदक को सख्त चेतावनी दी गयी है कि किसी भी सूरत में तय मानक के साथ छेड़छाड़ ना हो. कार्य पूरी गुणवत्ता और निर्धारित मानक के अनुरूप ही होगा. ग्रामीणों की जो भी शिकायत थी, उसे ठीक करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version