आजसू ने बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांग-पत्र

प्रखंड में व्याप्त विभिन्न अनियमितता, समस्याओं का निराकरण के लिए आजसू पार्टी ने मंगलवार को बीडीओ आकांक्षा कुमारी को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:51 PM

नाला. प्रखंड में व्याप्त विभिन्न अनियमितता, समस्याओं का निराकरण के लिए आजसू पार्टी ने मंगलवार को बीडीओ आकांक्षा कुमारी को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. बीडीओ से इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. मांग पत्र में मुख्य रूप से जमीन संबंधी दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने, पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का समाधान करने, अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता लाने. मनरेगा सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान कराने, छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में शीघ्रता लाने आदि की मांग शामिल है. इस अवसर पर जोबारानी पाल, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लाखपति मंडल, स्वाधीन घोष, दीपक पातर, सुनील कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version