14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 जून को आजसू मनायेगा पार्टी का स्थापना दिवस : तरुण गुप्ता

झारखंड नवनिर्माण में भूमिका निभाने वाली आजसू 22 जून को पार्टी का स्थापना दिवस मनायेगा. पार्टी ने इसे युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

जामताड़ा. झारखंड नवनिर्माण में भूमिका निभाने वाली आजसू 22 जून को पार्टी का स्थापना दिवस मनायेगा. पार्टी ने इसे युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत जामताड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता नारायणपुर प्रखंड के बरियारपुर गांव में एकत्रित होकर जामताड़ा विधानसभा के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेंगे. तैयारी को लेकर सोमवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भी झारखंड के मूलवासी, आदिवासी और लोगों का सपना साकार नहीं हो पाया है. झारखंड बनने के बाद कई सरकारें आई और चली गयी, लेकिन यहां के आदिवासी और मूलवासी आज भी विकास और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. झारखंड के मूल मुद्दों को गौन करके अन्य पार्टियां सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. आजसू पार्टी झारखंड की माटी की पार्टी है और इस लड़ाई को बखूबी जानती है. लड़ने के लिए सदैव तैयार रहती है. पार्टी की स्थापना दिवस पर हम संकल्प लेंगे की आने वाले चुनाव में यहां के जो मूलवासी आदिवासी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ जो यहां के नौजवान हैं उनको कैसे मुख्य धारा में लाकर इस लड़ाई को लड़ी जाए. उसकी रणनीति पर विचार करने का कार्य किया जायेगा. आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को हम एक चुनौती के रूप में लेंगे. इसको जमीन स्तर पर ले जाकर लड़ने का काम करेंगे. मौके पर महादेव सोरेन, नकुल मंडल, कमलेश पंडित, सुरेश रजक, ब्रजकिशोर मरांडी, अरुण राय, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें