जामताड़ा. आजसू के केंद्रीय सचिव जोबा रानी पाल के नेतृत्व में जामताड़ा में गुरुवार को निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. जोबा रानी पाली सहित कई लोगों ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्र्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर जोबा रानी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड की जनता के मान सम्मान एवं अधिकार के लिए जीवन न्यौछावर कर दिया. उनके बदौलत झारखंड अलग राज्य के गठन का संभव हुआ. वीर नायक निर्मल महतो की निर्मम हत्या 08 अगस्त 1987 को जमशेदपुर के गेस्ट हाउस में गोली मार दी गई थी. उनके विचारों काे आत्मसात करके ही झारखंड राज्य को नई दिशा दी जा सकती है. मौके पर राखी गौन, सुमन देवी, मालती देवी, सिल्पी महतो, सगीता देवी, तुलसी देवी, संगीता देवी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है