आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम जामताड़ा में छह जुलाई को

सदर प्रखंड के धोबना मोड़ में शनिवार को आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:34 PM

फोटो – 06 बैठक करते आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो व अन्य संवाददाता जामताड़ा सदर प्रखंड के धोबना मोड़ में शनिवार को आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस अवसर पर हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, केंद्रीय कमेटी के सदस्य रमेश पंडित शामिल हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में चलने वाली सरकार अपने कार्यों से जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार के कुशासन के विरुद्ध हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. जामताड़ा प्रखंड में छह जुलाई को हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सुभाष यादव, काजल पंडित, दुर्योधन मंडल, विक्रम मंडल, नजीर मंडल, राम सोरेन, कार्तिक दत्ता, अनिल टुडू, पेटू राणा, देवी राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version