आजसू के तरुण एनडीए से बगावत कर लड़ेंगे चुनाव, 28 को करेंगे नामांकन

आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने एनडीए से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:36 PM

जामताड़ा. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने एनडीए से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसे लेकर सोमवार को सर्खेलडीह स्थित आवासीय कार्यालय में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने घोषणा की कि वे 28 अक्तूबर को जामताड़ा विस सीट से नामांकन करेंगे, लेकिन किस दल से नामांकन करेंगे ये जल्द ही घोषणा करने की बात कही. कहा कि जामताड़ा में एक बार बदलाव के लिए आगे बढ़े और निरंतर प्रयास भी किये. हर सुख-दुख में क्षेत्र के लोगों के साथ रहा. उन्हाेंने कहा कि भाजपा एनडीए का राष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन उसके पास कार्यकर्ता नहीं है. पांच सालों में बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख बनाया, लेकिन एक व्यक्ति ऐसा नहीं बना पाया जो जामताड़ा से चुनाव लड़ सके. यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान कर सके. परिणाम हुआ कि हेलीकॉप्टर से सीता साेरेन को मैदान में उतार दिया. कहा कि भाजपा इतना ही आदिवासी हित की बात करती है तो यहां के आदिवासी नेता को चुनाव में उतारना था. भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपके पास यहां के उम्मीदवार क्यों नहीं थे. कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि जामताड़ा से चुनाव लड़ूंगा और बदलाव भी होगा. मौके पर निमाई चंद्र सेन, पिंटू यादव, अशोक सिंह, बमशंकर दुबे, अनवर सौदागार, सलाउद्दीन अंसारी, सीतामुनी हांसदा, शारदा देवी, मनोरंजन मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version