Loading election data...

दलाबड़ गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

दलाबड़ गांव में गुरुवार से 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन व पाला कीर्तन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:02 PM

नाला. प्रखंड के दलाबड़ गांव में गुरुवार से 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन व पाला कीर्तन का आयोजन किया गया. बुधवार को शुभ गंधादिवस अनुष्ठान का आयोजन हुआ. बीरभूम जिले के मशहूर कीर्तन गायक गौतम मंडल ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी के लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत की. कहा कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही सर्वोपरि है. हरिनाम संकीर्तन श्रवण करने से त्रिताप ज्वाला दूर होता है. हम सभी सांसारिक जीव होने के कारण गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए दिन में कम से कम एक बार भगवान का स्मरण करना चाहिए. इससे मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही अध्यात्मिक चेतना जागृत होता. कहा कि भगवान सदैव भक्त के अधीन हैं. भक्त की सभी प्रकार के पीड़ा कष्ट को हर लेते हैं. सच्चा भक्त वही है जो भगवान के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो. मौके रंग दल एवं ग्रामीण महिला पुरुष सभी मिलकर नगर कीर्तन के साथ गांव का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version