अखंड हरिनाम संकीर्तन का किया गया आयोजन
अद्वैत दास साधु महाराज के तिरोधान महोत्सव पर चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं पाला कीर्तन का आयोजन किया गया.
नाला. देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में शुक्रवार को गुरु गौरांग मिलन परिषद के तत्वावधान में अद्वैत दास साधु महाराज के तिरोधान महोत्सव पर चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं पाला कीर्तन का आयोजन किया गया. बंगाल की संगीता भंडारी ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी के लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत किया. उन्होंने जीव जगत से कहा कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही सर्वोपरि है. हरिनाम संकीर्तन श्रवण करने से त्रिताप ज्वाला दूर होता है. हम सभी सांसारिक जीव होने के कारण गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए दिन में कम से कम एक बार भगवान का स्मरण मनन एवं गुण कीर्तन करना चाहिए. बंगाल के बांकुड़ा जिले के गणेश भट्टाचार्य एवं दिलीप बनर्जी ने पुरुष एवं प्रकृति विषय पर कवि गान प्रस्तुत किया. कल नरहरी दास बाबाजी भगवान के लीला कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. मौके पर कमेटी की ओर से पहुंचे श्रद्धालुओं को नर नारायण सेवा कराया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान माधव चंद्र झा के अलावा दीनबंधु दास, शक्ति पदपाल, अजीत कुमार पाल, जियाराम ठाकुर, नित्य गोपाल माजी, तपन कुमार झा, उज्जवल कुमार घोष, कृष्ण किंकर झा, प्रदीप कुमार कर, दामोदर मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है