मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन के अमलादही मार्केट स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में नये साल का स्वागत अखंड रामायण पाठ के साथ किया जायेगा. मंदिर कमेटी के सदस्य शालीग्राम सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की दोपहर से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. इसका समापन एक जनवरी की संध्या बेला में होगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार और बुधवार की संध्या में विशेष आरती होगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मंदिर कमेटी की ओर से क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर लाभ प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है