22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटाफट क्रिकेट में अखिलेश-इलेवन ने बाल-इलेवन को हराया

चापुड़िया पंचायत अंतर्गत दिघरिया गांव स्थित मैदान में गुरुवार को फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

फतेहपुर. प्रखंड के चापुड़िया पंचायत अंतर्गत दिघरिया गांव स्थित मैदान में गुरुवार को फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, मंडल प्रभारी दिनेश यादव, उत्तम कुमार शिलाजीत मौजूद थे. संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है. क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभाएं छिपी हुई होती है, जिन्हें अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी हुई है. टूर्नामेंट का फाइनल अखिलेश-11 और बादल-11 के बीच खेला गया. निर्धारित छह ओवरों में बादल-11 ने 41 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी अखिलेश-11 ने पांच ओवर में ही जीत हासिल की. मौके पर आयोजन कमेटी के रितेश पाल, दुलाल राय, मनोज राय, राकेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता ब्रजलाल चौधरी, अभिषेक यादव, अमित यादव, अभिमन्यु चौधरी, रामायण चौधरी, राजू यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें