विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नुपूर कुमारी की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक हुई. बीडीओ ने सभी जविप्र दुकानदारों को अतिशीघ्र खाद्य पदार्थ का वितरण लाभुकों के बीच करने को कहा. कहा कि सभी डीलर समय से अपनी दुकान का सामान उठाने का प्रयास करें और जितना जल्द हो सभी लाभुकों के बीच में बांटने का काम करें. वहीं प्रखंड के सभी जविप्र दुकानदारों से पूछे जाने पर कहा कि हम सभी लाभुकों के बीच सरकार के आदेश अनुसार जो खाद्य पदार्थ मिलता है, इसे वितरित कर दिया गया है. वहीं जो कोई अपने घर में नहीं है, लेने के लिए ही नहीं आया है, सिर्फ उसी का खाद्य पदार्थ हमलोग दे नहीं पाए हैं. बीडीओ से जविप्र दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों का चार महीने से कमीशन अभी तक नहीं मिला है और पूजा का समय भी आ गया है. उसे अतिशीघ्र भुगतान करें. डीलरों ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायत हैं. 18 पंचायत में 12 पंचायत का राशन उठाव जामताड़ा से होता है और छह पंचायतों का नारायणपुर से होता है. लेकिन नारायणपुर में चावल उठाने के लिए जाने के बाद भी वहां के मजदूर लोग मनमानी चावल लोडिंग करने के लिए मांग करते हैं. नहीं देने पर उनसे हमेशा तू-तू मैं-मैं होते रहता है. इसके चलते छह पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, मोहन प्रसाद भैया, संतोष कुमार दास, जोबाफूल हेम्ब्रम, अजीत सिंह, अब्दुल अजीज, यदुनंदन पंडित, मुख्तार शाहनबाज, मोहम्मद हनीफ, गणेश प्रसाद, रेखा देवी, सत्यनारायण प्रसाद आदि जविप्र दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है