जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. उन्होंने भू लगान व सेस, वाणिज्य कर, बिजली, उत्पाद, मापतौल, खनन, मत्स्य, प्रमाण-पत्र वाद/नीलाम-पत्र वाद, सहकारिता, परिवहन, नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम, वन विभाग एवं कृषि के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की. डीडीसी ने विभागवार राजस्व संग्रहण के वार्षिक लक्ष्य की समीक्षा की. कहा कि जिन विभागों में लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण नहीं हुआ है, उसमें तेजी लायें. कहा कि राजस्व संग्रहण में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. मौके पर एसी पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीटीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है