सभी शिक्षक अपने अंदर की कमियों को करें दूर : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने डायट पबिया में चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम प्रशिक्षण के तीसरे दिन निरीक्षण किया.
जामताड़ा. जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने डायट पबिया में चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम प्रशिक्षण के तीसरे दिन निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रशिक्षण के सभी 16 मॉडल्स पर चर्चा की. डीइओ ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्स को सभी विषयों पर गतिविधि कराने, शिक्षकों के ग्रुप का निर्माण करने, प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ प्रत्येक मंगलवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों को लागू करने को कहा. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में निहित सभी मॉडल्स बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण करने, पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न करने, पढ़ाई को रोचक पूर्ण बनाने, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बनाए रखने एवं ड्रॉप आउट शून्य करने में सहायक है. जरूरत है कि प्रशिक्षण में आप सभी शिक्षक गतिविधियों के साथ प्रशिक्षण लें और अपने अंदर की कमियों को दूर करें. झारखंड के परिप्रेक्ष्य में इस कार्यक्रम में जो मॉडल्स जोड़ा गया है उसके तहत दहेज प्रथा, मानव तस्करी, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों का ग्रुप बनायें. नुक्कड़ नाटक का मंचन करें. बच्चों के साथ-साथ स्वयं भी उसका हिस्सा बनें, जब तक विद्यालय आकर्षक एवं वर्ग कक्ष आनंददायी एवं रोचक पूर्ण विषय बच्चों के बीच नहीं रखी जायेगी, तब तक बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं हो सकती. आज के समय में बच्चे जिज्ञासु अधिक होते हैं. वह हमेशा नये-नये विषयों के संबंध में उदाहरण के साथ समझना चाहते हैं. इसके लिए शिक्षकों को लेसन प्लान के साथ वर्ग कक्ष में प्रवेश करना होगा, तभी बच्चों को विषय आधारित टीएलएम के साथ विषय की स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है विद्यालय में पढ़ रहे अंतिम छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिले. झारखंड के ज्वलंत विषयों पर छात्र एवं अभिभावक जागरूक हों. विद्यालय में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों को एक साथ जोड़ना, बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति भारत सरकार और राज्य सरकार गंभीर है. मौके पर मास्टर ट्रेनर्स राखी धर, सुष्मिता दे, आरती सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है