जामताड़ा. गांधी मैदान में राजस्व ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत दुबे ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने किया. बैठक में अलग-अलग प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए. निर्णय लिया कि प्रधानी मौजा के रैयतों से संबंधित चालू वित्तीय वर्ष की लगान राशि सभी ग्राम प्रधान अंचल कार्यालय में 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें. जमा की गयी राशि की रसीद भी नजारत से प्राप्त करें. प्रधानों को बाइक वितरण को लेकर आवंटित राशि से प्रधान को बाइक दिलाने के लिए जिलास्तरीय शिष्टमंडल 24 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में मामला प्रस्तुत करने के लिए रांची रवाना होंगे. बैठक में नारायणपुर, करमाटांड़, जामताड़ा, नाला, कुंडहित व फतेहपुर प्रखंड के ग्राम प्रधान संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है