एएम स्पोर्ट्स क्लब बना बिग बैश क्रिकेट लीग चैंपियन
गांधी मैदान में सोमवार को बिग बैश क्रिकेट लीग सीजन वन का फाइनल खेला गया. यह मैच एएम स्पोर्ट्स क्लब व मिर्जा वारियर्स के बीच खेला गया.
जामताड़ा. गांधी मैदान में सोमवार को बिग बैश क्रिकेट लीग सीजन वन का फाइनल खेला गया. यह मैच एएम स्पोर्ट्स क्लब व मिर्जा वारियर्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 12 ओवर में मिर्जा वारियर्स ने 93 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एएम स्पोर्ट्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए झोली में मैच जीत लिया. टीम ने 10 ओवर में 94 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की है. टूर्नामेंट में एएम स्पोर्ट्स क्लब चैंपियन बनकर उभरी. वहीं मिर्जा वारियर्स को उपविजेता बनने का गौरव मिला. अतिथियों ने विजेता टीम एएम स्पोर्ट्स क्लब को 50 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी व उपविजेता मिर्जा वारियर्स को 40 हजार रुपये नकद और ट्राॅफी दिया. टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, संत एंथोनी स्कूल के डायरेक्टर डीडी भंडारी, चंचल भंडारी, द मिशन स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत दास, सुनील सिंह, साकेत, अरूप मित्रा, रकीब खान, मोहन मंडल, राज मंगल शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है