हेमंत सोरेन ने युवाओं को दिया धोखा, 5 लाख रोजगार का वादा था झूठा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जामताड़ा में साधा निशाना

बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जामताड़ा के नाला प्रखंड में अभिनंदन सह संकल्प सभा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा.

By Kunal Kishore | July 11, 2024 7:57 PM
an image

जामताड़ा के नाला प्रखंड में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और बीजेपी नेता सीता सोरेन भी मौजूद रही. अमर बाउरी ने लोकसभा चुनाव में नाला विधानसभा में बढ़त दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. अमर बाउरी ने राज्य सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया.

वर्तमान सरकार ठगगठबंधन एंव भ्रष्टाचार की सरकार है

अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बोला कि चुनाव के समय यही हेमंत सोरेन थे जिन्होंने पांच लाख युवाओं को 1932 खतियान के आधार पर नौकरी देने, नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद सारे वादे भुल गए.

पारा शिक्षकों और अनुबंध कर्मी को अबतक नहीं किया स्थाई

बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि सत्ता में आते ही पारा शिक्षक,एंव अनुबंध कर्मियों को स्थायी करेंगे लेकिन पांच साल बीतने को है लेकिन अबतक नहीं किया गया है.

बीजेपी सरकार ने गरीबों को दिया आवास और अनाज

बाउरी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीब लोगों को पीएम आवास, शौचालय,गैस कनेक्शन, एंव पांच किलो प्रति व्यक्ति को चावल देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया. उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने न तो बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही किसानों का ऋण माफ किया.

हेमंत को जेल से बाहर आने पर सताने लगा सत्ता सुख

पाकुड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि संताल परगना में एस पी टी एक्ट लागू रहने के बावजूद आदिवासी विस्थापित हो रहें हैं और हेमंत सोरेन अपने को आदिवासी का हिमायती की बात करते हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब आदिवासी भी चालाकी समझ चुके हैं. बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलते ही उनको सत्ता सुख सताने लगा और महज पांच दिन बाद फिर से मुख्यमंत्री का शपथ ली.

कांग्रेस बंगाल जैसे हालात करने में अमादा

बाउरी ने कहा कि कांग्रेस के तुष्टिकरण राजनीति के कारण झारखंड में पश्चिम बंगाल जैसी हालात उत्पन्न करने पर तुली हुई है पाकुड़ की घटना ताजा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि झारखंड की इतिहास में यह पहली बार देखा गया कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी झंडा के नीचे बैठक कर रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाएं.

4 विधानसभा में जीत के बावजूद चुनाव में मिली हार : सीता सोरेन

बीजेपी नेता सीता सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके मेहनत के कारण नाला विधानसभा में 22हजार वोट की बढ़त मिली. उन्होंने कहा कि चार विधानसभा में जीत के बावजूद चुनाव हार गए. उन्होंने उन कमी को रेखांकित कर आगामी विधानसभा चुनाव में पुरे जोश खरोश के साथ उतरने को कहा. बुथ जीतो चुनाव जीतो के नारा के साथ काम करें. उन्होंने ने भी गुटबाजी छोड़कर पार्टी निर्णय के अनुसार कार्य करने को कहा. इस अवसर पर विभिन्न मंडलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंडल अध्यक्ष एंव बुथ अध्यक्ष को पट्टा देकर सम्मानित किया गया.

Also Read : संताल परगना में खतरे में आदिवासियों का अस्तित्व, बढ़ रही मुस्लिम आबादी, पाकुड़ में बोले बाबूलाल मरांडी

Exit mobile version