कैंपस एम्बेसडर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में दें योगदान : डीसी

लोकसभा निर्वाचन को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:05 PM

जामताड़ा. लोकसभा निर्वाचन के निमित समाहरणालय सभागार में इएलसी के नोडल पदाधिकारी, सभी विद्यालय/महाविद्यालयों में चयनित कैंपस एम्बेसडर एवं वीएएफ की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि एक जून को जिले में मतदान होना है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में सभी का शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके. जिला के सभी प्लस 2 विद्यालय/महाविद्यालय से 2-2 कैंपस एम्बेसडर (एक छात्र और एक छात्रा) का चयन किया गया है. वर्तमान में कुल 14 विद्यार्थियों को कैंपस एम्बेसडर के रूप में चयनित व नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी कैंपस एम्बेसडर अपने-अपने विद्यालय/महाविद्यालयों से दो-दो छात्र छात्राओं को मतदाता जागरुकता अभियान के संचालन लिए एक टीम बना कर परिवार के सदस्यों, अपने पास-पड़ोस के आम मतदाता को चुनाव के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं और उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. वहीं समाहरणालय के प्रथम तल पर फूलों से बनाए गए मतदाता जागरुकता का संदेश देते खूबसूरत रंगोली का डीसी ने अवोलकन किया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीइओ गोपाल कृष्ण झा, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version