जामताड़ा. जिले के 108 एंबुलेंस कर्मी 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसको लेकर 108 एंबुलेंस कर्मियों ने सोमवार को सिविल सर्जन जामताड़ा को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से कर्मियों ने कहा है कि 108 एंबुलेंस के तहत ईएमटी व पायलट के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में चल रही कंपनी द्वारा सितंबर महीने का मानदेय भुगतान नहीं कराया गया है. इसके पूर्व में चल रही कंपनी जेडएचएल द्वारा दो महीने का मानदेय भुगतान नहीं किया गया. जो भी नयी कंपनी आती है, ट्रेनिंग फीस के नाम पर मनमाना पैसा मांगा जाता है. इससे कर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कर्मचारियों ने कहा कि बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कर्मियों ने सीएस से आग्रह किया है कि सभी कर्मचारियों को एनआरएचएम से स्थायी किया जाए तथा एनआरएचएम से भुगतान किया जाए. सभी कर्मचारियों का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए एवं समय पर मानदेय देने के साथ बढ़ोतरी किया जाए. बताया जा रहा है कि जीवीके ईमरी कंपनी का टेंडर सरकार द्वारा निश्चित कर दी गयी है लेकिन कर्मचारियों को अभी तक ऑफर लेटर प्रदान नहीं किया गया है. इन कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा नहीं दी जा रही है. इसके अलावा कई मांग कर्मचारी की ओर से की गयी है. एंबुलेंस कर्मियों ने सीएस को दिये ज्ञापन की कॉपी उपायुक्त को भी दिया है. बता दें कि राज्य भर के 108 एंबुलेंस कर्मी 14 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. 16 अक्टूबर से जामताड़ा के एंबुलेंस कर्मी यदि हड़ताल पर जाते हैं तो पूरी व्यवस्था ठप हो जायेगी. मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मौके पर सुरेश रवानी, राजीव पंडित, रवींद्र पंडित, बनमाली पंडित, मलय कुमार यादव, तपन पंडित, दयामय चांद, कृष्णा मंडल, उज्ज्वल यादव, राजेश कुमार यादव आदि कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है