अमित इलेवन ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
मकर संक्रांति पर सिंह ब्रदर्स आराई की ओर से आराई क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. मकर संक्रांति पर सिंह ब्रदर्स आराई की ओर से आराई क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला अमित-11 बनाम कंचन-11 के बीच खेला गया, जिसमें अमित-11 ने जीत दर्ज की. समाजसेवी मनोज गोस्वामी ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नकद 3500 रुपये देकर पुरस्कृत किया एवं उपविजेता कंचन- 11 को जामजोड़ी पंचायत की मुखिया प्रमिला मुर्मू ने ट्रॉफी एवं नकद 3000 रुपए देकर पुरस्कृत किया. बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रभात कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फतेहपुर थाने के संतोष गोस्वामी ने दिया. टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बुलेट को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने दिया. मौके पर पंचायत समिति तपन कुमार मोची, बबलू मोची सहित सिंह ब्रदर्स के सभी सदस्यों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है