अमित इलेवन ने आयरा इलेवन को छह रन से हराया
नाला प्रखंड के खैरा युवा क्लब की ओर से खैरा में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अमित इलेवन व आयरा इलेवन दमानी के बीच खेला गया.
बिंदापाथर. नाला प्रखंड के खैरा युवा क्लब की ओर से खैरा में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अमित इलेवन व आयरा इलेवन दमानी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित इलेवन ने निर्धारित 14 ओवर में 218 रन बनाये. जीत के लिए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरा इलेवन ने निर्धारित ओवर में 212 रन ही बना सकी. छह रन से अमित इलेवन ने टूर्नामेंट जीता. बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी नदियानंद सिंह, जनार्दन भंडारी, गौर यादव, सफीक अंसारी, परितोष यादव व सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम अमित इलेवन को नगद 59 हजार रुपये व उपविजेता टीम आयरा इलेवन 39 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द सीरीज राजा पुन व मैन ऑफ द मैच सूरज कुमार को दिया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम ने भाग लिया. मौके पर नदियानंद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना खैरा युवा क्लब सराहनीय योग्य है. खिलाड़ियों ने भी जमकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया. कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. खेल से भी कैरियर बनाया जा सकता है. खेल जीवन का अहम हिस्सा है. खेल से तन मन स्वस्थ्य रहता है. कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है. इसलिए हारे हुए खिलाड़ी को हार से घबराने की जरूरत नहीं है. अभ्यास जारी रखें कामयाबी जरूर मिलेगी. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मौके पर ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप सिंह, चिरंजीत सिंह, विनय पांडेय, जैनूल अंसारी, समीम अंसारी, गणेश यादव, विवेक दे, आकाश दे, प्रताप सिंह, रंजीत यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है