टीबी मरीजों को मुफ्त जांच व इलाज के लिए दी जाती है राशि
जिला यक्ष्मा कार्यालय की ओर से मंगलवार को उच्च विद्यालय दुलाडीह में टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जिला यक्ष्मा कार्यालय की ओर से मंगलवार को उच्च विद्यालय दुलाडीह में टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी ने विद्यार्थियों को टीबी बीमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. कहा विद्यार्थियों को जागरूक करने से विद्यार्थी समाज में ये संदेश फैलाएंगे की टीबी के लक्षण पाए जाने पर आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं और बीमारी पाए जाने पर मुफ्त जांच, मुफ्त इलाज तथा सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भी लाभ उठाएं. वहीं छात्रों को बताया कि टीबी बीमारी एक संक्रामक रोग है, जो कीटाणु के कारण होता है. इसका लक्षण है कि तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार विशेष तौर से शाम को बढ़ने वाला बुखार, छाती में दर्द, वजन का घटना, भूख की कमी, बलगम के साथ खून आना टीबी का लक्षण होता है. कहा अगर तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी हो तो नजदीक के सरकारी अस्पताल में बलगम की जांच करा सकते हैं. टीबी की जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त किया जाता है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन सिंह, आशीष कुमार चौबे, तरुण कुमार नंदी, संजीत कुमार पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है