डिक्की से रुपये चुराने के मामले में एक अभियुक्त गिरिडीह से गिरफ्तार, 1.65 लाख बरामद
डिक्की से रुपये चुराने के मामले में एक अभियुक्त गिरिडीह से गिरफ्तार, 1.65 लाख बरामद
जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, मिली सफलता चार फरवरी को जामताड़ा के पुरुषोत्तम महतो के साथ हुई थी वारदात बाइक की डिक्की तोड़ 5.70 लाख रुपये ले भागे थे बदमाश संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा पुलिस ने बाइक की डिक्की से रुपये उड़ाने वाले एक बदमाश को गिरिडीह से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने रविवार को जामताड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को दुमका रोड, जामताड़ा में बाइक की डिक्की से 5,70,000 रुपये की चोरी हुई थी. इस मामले में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मोहनाबांक गांव निवासी पीड़ित पुरुषोत्तम महतो ने जामताड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर जामताड़ा थाना कांड संख्या 13/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के विशनपुर में छापेमारी कर खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी खुर्शीद अंसारी के पास से 1.65 लाख रुपये बरामद किये गये. घटना में प्रयुक्त बाइक और चोरी के रुपये बरामद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक (JH 11 AA 7883) भी बरामद कर ली है. वहीं, खुर्शीद अंसारी की निशानदेही पर गिरिडीह के हुट्टी बाजार में मंसुर अंसारी के घर छापेमारी की गयी, जहां से चोरी के एक लाख रुपये जब्त किये गये. हालांकि, मंसुर अंसारी मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने जामताड़ा के एक बैंक से पैसे निकाले और दुमका रोड स्थित एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चले गए. इसी दौरान बदमाशों ने बाइक की डिक्की खोलकर रुपये उड़ा लिए. जब पीड़ित घर पहुंचे और डिक्की खोली, तो रुपये गायब मिले. इसके बाद उन्होंने तुरंत जामताड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली. छापेमारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल : इस कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, एसआई अलखनाथ चौबे, एसआई सुनील कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. जामताड़ा में बाइक की डिक्की से रूपये उड़ाने वाले में एक बदमाश को गिरिडीह से गिरफ्तार करने में जामताड़ा पुलिस सफल रही. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने रविवार को जामताड़ा थाना में प्रेस कांफ्रेस किया. उन्होनें बताया कि 4 फरवरी को दुमका रोड जामताड़ा में बाइक की डिक्की से 5,70,000 रूपये की चोरी हुई थी. इस संबंध पिड़ित बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मोहनाबांक गांव निवासी पुरूषोत्तम महतो ने जामताड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया था. जिसके आलोक में जामताड़ा थाना कांड संख्या 13-2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेद्न के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी के घर गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के विशनपुर में छापेमारी कर खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार करने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी खुर्शीद के पास से 65 हजार रूपये भी जप्त किया गया. वहीं घटना में प्रुयक्त बाइक (जेएच 11 एए 7883) भी बरामद किया गया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल दूसरा अपराधी गिरिडीह हुट्टी बाजार के मंसुर अंसारी के घर में छापेमारी किया गया. इस क्रम में चोरी की एक लाख रूपये जप्त किया गया. लेकिन मंसुर अंसारी भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार पिड़ित ने जामताड़ा के एक बैंक से रूपये की निकासी कर दुमका रोड स्थित एक दुकान के समीप बाइक को रोक कर दुकान गया था. इसी बीच में बदमाशों ने डिक्की खोल कर रूपये उड़ा लिया. लेकिन पिड़ित को पता नहीं चला, जब वे घर गये और डिक्की खोला तो रूपये गायब पाया. जिसके बाद उन्होेनें इसकी शिकायत जामताड़ा थाना में किया. हांलाकि पूरे घटना क्रम का सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिस कारण पुलिस को मामले का उद्भेदन करने में सफलता मिली. मौके पर सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल सहित अन्य थे. छापेमारी टीम में ये थे शामिल – सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, एसआई अलखनाथ चौबे, एसआई सुनील कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सतोष कुमार सहित अन्य बल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है