जामताड़ा में डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला की हत्या, परिजनों ने महिला सहित 8 लोगों पर लगाया आरोप

Jharkhand crime news : जामताड़ा में डायन (Witch) होने के संदेह में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला का शव बुधवार (1 जुलाई, 2020) सुबह गांव से 1 किलोमीटर दूर मिला है. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना गांव की है. 62 वर्षीय मीरा देवी की हत्या आरोपियों ने पत्थर से कुचल कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2020 8:43 PM
an image

Jharkhand crime news : जामताड़ा : जामताड़ा में डायन (Witch) होने के संदेह में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी है. महिला का शव बुधवार (1 जुलाई, 2020) सुबह गांव से 1 किलोमीटर दूर मिला है. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना गांव की है. 62 वर्षीय मीरा देवी की हत्या आरोपियों ने पत्थर से कुचल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं जामताड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार मामले की जांच में जुट गये हैं.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने परिजन एवं ग्रामीण से घंटों पूछताछ की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर डायन कहकर जान से मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मृतक के पुत्र संतोष महतो के आवेदन पर जामताड़ा थाना कांड संख्या 93/20 दर्ज किया गया है. जिसमें गांव के एक ही एक परिवार के परेश महतो, हराधन महतो, चिंतामनी महतो, गंगाधर महतो, परिमल महतो, निरंजन महतो, रिंकू देवी, मेफू देवी आरोपी बनाया है.

Also Read: कर्ज के बोझ तले दबे झारखंड के प्रवासी कामगार सोमारी भुइयां ने चेन्नई में की आत्महत्या, परिवार ने हेमंत सोरेन से की यह भावुक अपील
आत्महत्या का रूप देने शव को रेल पटरी पर लिटाने की थी साजिश

मृतका के पुत्र संतोष महतो ने पुलिस को बताया कि उनकी मां मंगलवार (30 जून, 2020) शाम 6 बजे से गायब थी. रात करीब 10 बजे जब उनकी मां घर वापस नहीं आयी, तो हमलोग को संदेह हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने अपनी मां की खोजबीन शुरू की.

काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक महिला का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर स्थित सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है. जब हमलोग वहां पर पहुंचे, तो वहां अपनी मां का शव पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. संतोष ने बताया कि आरोपी लोगों की साजिश थी कि बुजुर्ग महिला की हत्या कर रेल पटरी पर लेटा देना है. ताकि लोग इसे आत्महत्या समझे.

जामताड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लगता है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version