वाहन के धक्के से वृद्ध व्यक्ति घायल, धनबाद रेफर
नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. पहचान पुरनीघांटी गांव के इब्राहिम मियां के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल व्यक्ति का उपचार सीएचसी नारायणपुर में किए जाने के बाद उन्हें बेहतर उपचार कराने के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया कि इब्राहिम मियां साइकिल से नारायणपुर गेहूं पिसाई करने जा रहा थे. इसी दौरान रघुनाथपुर जंगल के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है