19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की वाहन के धक्के से मौत

मॉर्निंग वाॅक के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है.

जामताड़ा. मॉर्निंग वाॅक के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान शहर के शिक्षक कॉलोनी के गोपी मंडल (80) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शनिवार की अहली सुबह मृतक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. जामताड़ा- नारायणपुर सड़क पर नया कोर्ट के समीप किसी अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. मार्ग सुनसान होने का लाभ उठाते हुए वाहन गंतव्य की ओर निकला. मृतक गोपी मंडल परिवार के साथ सुभाष चौक के समीप शिक्षक कालोनी स्थित आवास में रहते थे. राहगीरों की सूचना पर जामताड़ा थाने की पुलिस एवं मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के बाद जामताड़ा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र रोहित मंडल ने इस संबंध में जामताड़ा थाने में आवेदन दिया है. बताया कि उनके पिता प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी घर से मॉर्निंग वाक करते हुए चाय दुकान तक गये थे. वहां से वापस आने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आवेदन में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें