विद्यासागर स्टेशन में बाहरी पुल का होगा निर्माण : एडीआरएम

आसनसोल के एडीआरएम आशीष भारद्वाज ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:01 PM

विद्यासागर. अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को एडीआरएम आशीष भारद्वाज ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. गणपत महतो चौक से शांतिनगर की ओर जाने वाले बाहरी पुल निर्माण को लेकर कार्यस्थल का निरीक्षण किया. एडीआरएम ने बताया कि करमाटांड़- विद्यासागर की जनता ने एक बाहरी पुल की मांग की थी, जिसका कार्य सावन के बाद शुरू हो जायेगा. पुल शांतिनगर रोड के पास से लेकर गणपत महतो चौक तक बाहरी पुल का निर्माण किया जायेगा. इस पुल का रेलवे स्टेशन से कोई कनेक्ट नहीं रहेगा. विद्यासागर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के तहत दो नये यात्री शेड, टिकट काउंटर, अप लाइन में एक नया बड़ा गेट, पैदल ऊपरी पुल में लिफ्ट आदि की व्यवस्था की जायेगी. वहीं डाउन लाइन में रेलवे प्लेटफॉर्म में जो कार्य चल रहा है, जिसकी शिकायत मिली थी उसकी जांच कर सही पूर्वक करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version