बिंदापाथर. कालाझरिया गांव के अमलाचातर अजय नदी पुल के समीप मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. किसी ने नवजात बच्ची को पुल से नीचे फेंककर चला गया. गांव के चरवाहा ने देखा की खून से लथपथ एक नवजात बच्ची पत्थरों के बीच रो रही है. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. बच्ची को देखने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी. मौके पर नाला के अजय मंडल पहुंचे व बिंदापाथर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, जेएसआइ उमेश सिंह, राकेश रंजन, राजू महतो पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी. विडंबना यह है कि मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए उक्त नवजात घायल बच्ची को लेकर अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. हालांकि बच्ची की स्थिति नाजुक हैं. इस संबंध में अजय मंडल ने बताया कि घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. नवजात बच्ची जिदंगी व मौत से जंग लड़ रही है. प्रशासन की ओर से एंबुलेंस को सूचना दिए जाने के बाद भी घंटों तक मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. ऐसे में अगर आम आदमी एंबुलेंस को फोन करें तो स्थिति क्या होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है