14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन पूर्व अंडाल थाना प्रभारी बने मनोरंजन मंडल निलंबित

सीमावर्ती बंगाल के बाराबनी थाने से तीन दिन पूर्व स्थानांतरित होकर अंडाल थाना गये थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल को निलंबित कर दिया गया है.

मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के बाराबनी थाने से तीन दिन पूर्व स्थानांतरित होकर अंडाल थाना गये थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें पुलिस लाइन स्थित आवास में रहने के आदेश दिया गया है. साथ ही वर्दी व उपकरण महकमा में जमा करने के आदेश दिये गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से शिल्पांचल औद्योगिक क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करने के बाद यह आदेश जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में निचले पदों पर कार्यरत पुलिस कर्मियों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की थी. 19 नवंबर को मनोरंजन मंडल को अंडाल थाना प्रभारी बनाया गया. इसके तीन दिनों बाद ही विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के पीछे की वजह गैर पेशेवर व्यवहार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बताया जा रहा है. मनोरजन मंडल एक सामान्य कांस्टेबल से पुलिस विभाग में ज्वाइन किये थे. उन्हें आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के काई थाने का प्रभारी बनाया गया. निलंबन के पीछे बाराबनी थाना क्षेत्र में हुई कई घटनाओं का कारण माना जा रहा है. बाराबनी थाना क्षेत्र में इसीएल की कोयला खदान से अवैध कोयला निकालने के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी थी. उनके शवों को कोयला खदान से बाहर निकाले जाने का वीडियो भी वायरल हो गया था. इसी मुद्दे को लेकर भाजपा व सीपीएम ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेकर आलोचना की थी. बाराबनी पंचायत समिति के तृणमूल नेता असित सिंह का जन्मदिन थाने के अंदर मनाने के मामले में भी जमकर हंगामा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें