निबंध लेखन में अंजलि, मोहित व गौर राय ने मारी बाजी
महुलबना, श्रीपुर व गेड़िया पुस्तकालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, वाद विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बिंदापाथर. नाला प्रखंड के महुलबना, श्रीपुर व गेड़िया पुस्तकालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन, वाद विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीआरपी बी साधु की देखरेख में तीनों पंचायतों में पुस्तकालय सभागार में प्रतियोगिता आयोजित हुई. गेड़िया पुस्तकालय में चित्रांकन प्रतियोगिता में अंजलि मल्लिक प्रथम, मोहित वाद्यकर द्वितीय एवं गौर राय तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन में कृतिका राय प्रथम, विक्रम हेंब्रम द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में सुभजीत घोष प्रथम एवं जयश्री रजक द्वितीय स्थान प्राप्त किया. श्रीपुर में चित्रांकन प्रतियोगिता में भागवत प्रसाद महतो प्रथम, गौरी सिंह द्वितीय एवं कार्तिक पंडित तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन में प्रीति कुमारी प्रथम व कुमारी माधुरी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वाद विवाद में लक्खी कुमारी प्रथम एवं रोहित महतो द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महुलबना पुस्तकालय में चित्रण गणपति कथा में रोहित सिंह प्रथम, पार्वती हांसदा द्वितीय एवं अंबिका मुर्मू तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाद विवाद प्रतियोगिता में अभिषेक सिंह प्रथम, प्रेमलता बेसरा द्वितीय एवं खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. गेड़िया में निमाई पंडित, जनार्दन प्रसाद महतो, संजय बनर्जी, श्रीपुर में अनूप कुमार सिंह, विनंद महतो, परेश चंद्र महतो, महुलबना में गौतम महतो, चंद्रशेखर सिंह, सदानंद सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है