नारायणपुर. सीएचसी सभागार में शुक्रवार को बैठक एमओआइसी डॉ एके सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर नियमित टीकाकरण अभियान में छुटे हुए बच्चों को चिह्नित कर टीका लागाने का निर्देश दिया. वीपीडी का वर्कशॉप एवं विशेष टीकाकरण पर फोकस किया गया. सीएचओ व एएनएम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर नियमित टीकाकरण में आवश्यक सुधार लाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, कुष्ठ जागरूकता पर चर्चा की. मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अमित तिवारी, पर्यवेक्षक शशिभूषण, एसटीटी साहिक अली, डॉ दिलीप बराई, डॉ केदार महतो, डॉ अर्पिता बेरा, मुकेश कुमार, रमन पाठक, सुनील यादव, प्रजीत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है