एएनएम संस्थागत प्रसव फैलायें जागरुकता : एसीएमओ

सीएचसी सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक एसीएमओ डाॅ कालीदास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:19 PM

नारायणपुर. सीएचसी सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक एसीएमओ डाॅ कालीदास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने एएनएम के साथ परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की. नियमित टीकाकरण को बढावा देने का निर्देश दिया. वहीं परिवार नियोजन को लेकर लोगों को प्रेरित करने, बंध्याकरण ऑपरेशन तथा पुरुष नसबंदी कराने का निर्देश दिया. कहा लोगों के बीच जागरुकता फैलाएं, ताकि संस्थागत प्रसंग हो सके. लोग प्रसव के लिए निजी क्लिनिक का रास्ता नहीं अपनाएं. इसको लेकर भी विशेष रूप से जागरुकता फैलानी है. बैठक में टीबी, कुष्ठ उन्मूलन आदि के बारे में जानकारी दि गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, बीटीटी सुनील यादव, प्रजीत कुमार, देवरंजन कुमार, राखी कुमारी, रेणू कुमारी, बेबी पुष्पा, कुमारी अनुपम, नंदनी कुमारी, बसंती मुर्मू आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version