एएनएम को मिला पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण
प्रशिक्षक रूपेश कुमार सिंह ने एएनएम, सहिया व सेविकाओं को 25 अगस्त से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया.
नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बतौर प्रशिक्षक रूपेश कुमार सिंह ने एएनएम, सहिया व सेविकाओं को 25 अगस्त से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया. कहा कि पहले दिन 25 अगस्त को बूथों पर कम से कम 85 से 90 प्रतिशत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है. इसके बाद छुटे हुए बच्चों को चिह्नित कर 26 एवं 27 अगस्त को डोर टू डोर जाकर पोलियो का दवा पिलानी है. 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. मौके पर भगिया देवी, सोरोना देवी, दयामुनी दे, ललिता देवी, चायना देवी, धनेश्वरी देवी, पंचमी देवी, कलावती देवी, अकली देवी, सुलेजा बीबी, कलशी देवी, यशोदा देवी, निराशी देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है