एएनएम को फाइलेरिया की दवा खिलाने का मिला प्रशिक्षण

सीएचसी में एएनएम को आइडीए/एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रशिक्षण दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:08 PM

नारायणपुर. सीएचसी में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. डीपीओ अबीद सरदार और डीएमसी हीरालाल विद्यार्थी ने एएनएम को आइडीए/एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने एएनएम को फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी. बताया कि फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार एमडीटी अभियान के तहत निशुल्क दवा खिलाने का काम कर रही है. 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया रोधी एल्बेंडाजोल, डीइसी की दवा खिलाने का प्रशिक्षण दिया. मौके पर जोसफीना टुडू, सरोदी हेंब्रम, सुषमा टुडू, कंचनलता हांसदा, रेणू कुमारी, नेहा कुमारी, सरीता मुर्मू, सुजाता कुमारी, प्रमिला टुडू, बसंती मुर्मू, फतिमा खातून, शम्मा परवीन मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version