डीएवी शासी निकाय की बैठक में वार्षिक बजट प्रस्तुत

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में स्थानीय शासन निकाय की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:14 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में स्थानीय शासन निकाय की बैठक हुई. बैठक में विद्यालय के प्रबंधक सह प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सहायक डॉ प्रवीण हजरा, शासी निकाय के अध्यक्ष कपिश परशुरामका, प्राचार्य डॉ विजय कुमार, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजदेव कुमार, डीएवी ऊर्जानगर, गोड्डा के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव, डीएवी चितरा के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी, केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा के शिक्षक प्रतिनिधि एसके दास एवं डॉ रीता नाग उपस्थित थे. बैठक में प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया ओर उसपर चर्चा की. विद्यालय के अनुरक्षण, उपस्कर आदि पर व्यय, शिक्षण-प्रशिक्षण, संसाधनों की उपलब्धता आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version