बाघमारा गांव में बाबा दुबे की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा
बांग्ला सावन की तृतीय सोमवार को बंदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित अति प्राचीन दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा-अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई.
फतेहपुर. बांग्ला सावन की तृतीय सोमवार को बंदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित अति प्राचीन दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा-अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई. मंदिर के पुरोहित बलहरी पंडा के सानिध्य में वैदिक रीति-रिवाज से वार्षिक पूजा हुई. पूजा में झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. मंदिर के मुख्य पुजारी बिष्णुकांत पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, पवित्र जल से बाबा दुबे का अभिषेक किया. कर्मकांड के अनुसार जनेऊ, पान, सुपारी, नवैद्य व खीर प्रसाद चढ़ाकर दुबे बाबा की पूजा करायी. श्रद्धालुओं की ओर से लाये गये दूध, अरवा चावल, चीनी से खीर तैयार कर दुबे बाबा को समर्पित किया गया. इसके उपरांत ब्राह्मण भोजन करवाया गया. मौके पर राजा बाबू, प्रमोद कुमार झा सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है