नारायणपुर प्रखंड में में फाइलेरिया रोधी अभियान शुरू
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मुरली यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया.
नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मुरली यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात उन्होंने सीएचसी में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी. यह कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलाया जायेगा. सहिया क्षेत्र में जाकर घर-घर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिला कर इस अभियान को सफल बनाने का काम करेंगी. मौके पर बीएम मुकेश कुमार, देवरंजन कुमार, एमटीएस महेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुनील यादव यादव, सावित्री मरांडी, नीतू देवी, संजय मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है