नाला. सहिया साथी व एएनएम ने आठ दिसंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बैठक की. नाला प्रखंड में जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलानी है. बूथ डे के दिन अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लाना है और दवा पिलानी है. जानकारी दी गई कि सुबह आठ बजे से चार बजे तक बूथ में रहकर दवा पिलानी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिवाल लेखन, प्रभातफेरी निकालने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर सहिया साथी भादू पातर, बबिता भुंई आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है