जामताड़ा. जिले के सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से बारहवीं तक के सभी छात्र – छात्राओं का अपार कार्ड बनाया जायेगा. अपार आइडी कार्ड छात्रों के लिए बेहद अहम हैं. इस कार्ड में छात्रों की सारी एकेडमिक जानकारी होगी. साल दर साल आगे की शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही इसमें सारी जानकारी अंकित हो जायगी. इससे कहीं भी दूसरी जगह नामांकन कराने में सहूलियत होगी और सारी शैक्षणिक डिग्री की जानकारी उन्हें पलभर में मिल जायगी. यह आइडी सभी शैक्षणिक रिकार्ड में डिग्रियों, छात्रवृत्ति, पुरस्कार आदि उपलाब्धियां डिजिटल रूप से संग्रहित करेगा. वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी अपार कार्ड छात्रों के लिे शिक्षा को और ज्यादा व्यवस्थित और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम हैं. अपार आइडी कार्ड को कई तरह के लाभ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आसानी से अपने शैक्षणिक रिकार्ड को संभाल कर रख सकते हैं. यूडीआइएसइ पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी का आधार नंबर यूडीआइएसइ से सत्यापन होता है, जिन छात्रों का आधार नंबर सत्यापित हो चुका है उन्हीं का अपार आइडी यूडीआइएसइ पोर्टल में बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है