मिहिजाम में विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पति गिरफ्तार

मृतक के कमरे में फर्श पर जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में उसके पति अरविंद यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:11 PM

मिहिजाम. मिहिजाम नगर के पालबागान मोहल्ले में विवाहिता ( 26 वर्षीय) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. सूचना पाकर मिहिजाम पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर के पास काफी संख्या में लोग जमा हो गए. मृतक के कमरे में फर्श पर जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में उसके पति अरविंद यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में अरविंद यादव ने बताया कि बीती रात को उसने शराब पी रखी थी. जिस वजह से पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी मीणा देवी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली. मीणा के फांसी लगाने की जानकारी पर उसे परिजनों ने उतारा और देर रात कस्तूरबा गांधी अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पति ने बताया इसी गुस्से में आकर मैंने कमरे में रखे शीशे के एक्वेरियम पटक कर तोड़ दिया. जिससे मेरे पैरों में चोट लगी और खून निकला. इस मामले में ससुराल पक्ष में अरविंद यादव सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. बताया कि मृतका मीणा देवी की मायका नारायणपुर के बांकुडीह है व उनकी विवाह 6 साल पहले हुई थी. उसकी एक 3 साल की बच्ची है. गिरफ्तार आरोपी पति अरविंद वार्ड पार्षद अरुण यादव का छोटा भाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version