शांति समिति की बैठक में शांत वातावरण में पूजा मनाने की अपील
सदर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी मुख्य रूप से शामिल हुए.
जामताड़ा. सदर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी मुख्य रूप से शामिल हुए. कहा कि पूजा पंडाल में पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ हर चौक चौराहे पर मौजूद रहेंगे. पूजा व मेला में मनचलों पर विशेष नजर रखी जायेगी. पूजा समिति के सदस्यों से अपील की है कि अफवाहों से बचे और कहीं पर भी किसी तरह का कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन सूचित करें. पूजा शांतिपूर्ण करने की अपील की गयी. मौके पर मोहन लाल वर्मन, जिवेश्वर मिश्रा, इरसाद उल हक आरसी, जिवेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में दें सहयोग कुंडहित. शनिवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने की. बैठक में जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, बीडीओ जमाले राजा, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद फारूक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव शामिल हुए. मौके पर डीएसपी, सीडीपीओ मनोज कुमार महतो ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने में सहयोग की अपील की. अगर कोई समस्या हो तो दूरभाष के मध्यम से सुचित करेंगे. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह ना फैलाएं. अफवाह वाले वीडियो दिखे तो हम लोगों को सुचित करें. बता दें कि कुंडहित में कुल 20 स्थानों में दुर्गा पूजा होगी. इनमें 19 पूजा कमेटी लाइसेंस धारक हैं, जबकि एक कमेटी गैर लाइसेंसी है. मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, मदनलाल डोकानिया, गया प्रसाद चंद, प्रदीप पैतंडी, पूर्णिमा धर, मो रफीक हुसैन, खिरोद सिंह, अभय सिंह, कुंदन गोस्वामी, विपद खां, अशोक दत्त आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है