सरस्वती पूजा शांति पूर्ण तरीके से करने की अपील

सरस्वती पूजा को लेकर बिंदापाथर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 8:09 PM
an image

बिंदापाथर. सरस्वती पूजा को लेकर बिंदापाथर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में त्योहार मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति पूर्ण तरीके से मने, इसके लिए सबों की सहभागिता जरूरी है. लोग अपने-अपने गांव में पूजा कमेटी को सजग करें कि विसर्जन के क्रम में हुड़दंग न करें. डीजे पर पाबंदी लगे. कहा कि विभिन्न कंपनियों की ओर से थाना क्षेत्र में तेल, गैस आदि पदार्थ ले जाने को लेकर पाइप लाइन बिछाया गया है. समय-समय पर असामाजिक तत्वों की ओर से तेल व गैस चोरी का प्रयास किया जाता है. इसलिए ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है. कहीं भी गांव देहात में टैंकर या अनजान व्यक्ति पाइप लाइन के आसपास दिखाई दे तो तुरंत गांव के चौकीदार या पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. मौके पर नाला पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, वासुदेव हांसदा, सुभाष यादव, श्यामलाल टुडू, सुभाष सिंह, प्रेम सिंह, पवन सिंह, जेएसआइ उमेश सिंह, राकेश रंजन, राजू महतो, जयकरन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version