ग्रामीणों ने सड़क जाम करने मामले में नाला थाने में दिया आवेदन
लोगों ने दो घंटे तक सड़क अवरूद्ध करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है.
नाला. बामनडीहा, टेसजोड़िया आदि गांव के लोगों ने दो घंटे तक सड़क अवरूद्ध करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बुधवार देर रात तक सत्यानंद झा उर्फ बाटुल के नेतृत्व में भाजपा के 40-50 कार्यकर्ताओं ने मुर्गाबनी राजनगर मुख्य सड़क भंडारबेड़ा मोड़ के समीप अवरूद्ध कर देने से घंटों आवागमन बाधित रहा. इससे राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. रात्री होने के कारण आमजन में भय का माहौल बन गया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, थाना प्रभारी नाला सुदीप कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क जाम हटाने की अपील भाजपा नेता से की. लेकिन सड़क जाम हटाने की बजाय वाद-विवाद घंटों तक चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद देर रात लगभग 9 बजे सड़क जाम हटवाया गया. नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. इसके बाद सड़क जाम हटा. छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है