जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय ने विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा कि चुनाव प्रचार-प्रसार से संबंधित अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. ऑफलाइन आवेदन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किये जायेंगे. चुनाव में हेलिकॉप्टर, वाहन, साउंड आदि की अनुमति लेने की प्रक्रिया से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. निर्वाचन कार्य को लेकर विभिन्न प्रकार के अनुमतियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कई एप्लीकेशन डेवलप किए गए हैं, जिससे राजनीतिक पार्टी एवं अन्य चुनाव संबंधी अनुमति सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी अनुमति ऑफलाइन नहीं दी जायेगी. उन्होंने सुविधा पोर्टल एवं कैंडिडेट ऐप के बारे में जानकारी दी. कहा कि ऐप के माध्यम से हेलीकॉप्टर, वाहन, साउंड, सभा, रैली आदि की अनुमति लेनी होगी. उन्होंने ऑफिशियल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए सी विजिल, इएसएमएस, एनजीआरएस, इनकोर, नोडल ऐप, इटीपीबीएमएस/ सर्विस वोटर के अलावा सिटीजन के लिए वोटर पोर्टल, हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, वोटर टर्नआउट, सी विजिल एप आदि डेवलप किया गया है. इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी संबंधित ऐप सी विजिल, इएसएमएस, एनजीआरएस, इनकोर, नोडल ऐप, इटीपीबीएमएस, सर्विस वोटर के अलावा सिटीजन के लिए वोटर पोर्टल, हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, कांग्रेस के नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है