राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 20 जून तक कर सकेंगे अप्लाई : डीइओ
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 का आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पर इस साल भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने यह जानकारी दी है.
संवाददाता, जामताड़ा. शिक्षा के क्षेत्र में दिन रात मेहनत करने वाले शिक्षकों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 का आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पर हर साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यहां वो शिक्षक अप्लाई कर सकते हैं, जो नियमित रूप से पढ़ाने में योगदान दे रहे हैं और अपनी अध्यापन शैली से एक नया मिसाल कायम किया हो. इस संबंध में डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. शिक्षकों को सम्मान दिए बिना कोई भी समाज या राष्ट्र विकसित नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए अप्लाई पोर्टल खुल गया है. बीते मंगलवार को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी संजय मूर्ति और एआईसीटीई के चेयरमैन सीताराम ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए नॉमिनेशन पोर्टल का उद्घाटन कर दिया है. इसका उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जो अपने क्षेत्र में कुछ अलग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन हायर एजुकेशन यानी उच्च शिक्षा के लिए खोले गए हैं. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए आधिकारिक पोर्टल awards.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जून 2024 है. चयनित पुरस्कार विजेताओं को 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा. विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र के साथ 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. डीईओ ने जामताड़ा के शिक्षकों और अध्यापकों को अधिक से अधिक संख्या में अपना आवेदन ऑनलाइन करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है