फागुडीह गांव में अखाड़ा के खिलाड़ियों ने दिखाये करतब

फागुडीह गांव में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:23 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड के फागुडीह गांव में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता बारूद क्लब फागुडीह की ओर से हुई. अध्यक्षता मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम ने की. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि आनंद टुडू, झामुमो नेता सगीर खान, जेबीकेएसएस के युवा नेता अकबर अंसारी मौजूद थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री ने लाठी खेल दिखाकर किया. खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. मौके पर पूर्व मुखिया लखींद्र मुर्मू, उप मुखिया असीमा खातून, वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी, मंटू मियां , रमेश भंडारी, किशोर रवानी, ताहिर अंसारी, तापस मंडल, शंभू मांझी, राधन बाउरी, हामिद अंसारी, अनवर अंसारी, कालू शेख, साकेश सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version