Loading election data...

आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

आर्म रेसलिंग खेल के खिलाड़ियों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:58 PM

जामताड़ा. आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में सेंट एंथोनी स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डीडी भंडारी, इंडियन आर्म रैसलिंग फेडरेशन के पर्यवेक्षक विक्रम कुमार, डॉ चंचल भंडारी एवं आर्म रेसलिंग एसोसिएशन झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समाजसेवी तरुण गुप्ता ने व जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि आर्म रेसलिंग खेल के खिलाड़ियों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है. वहीं, खिलाड़ियों को विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया. जबकि आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के नवनियुक्त महासचिव दीपक दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के आठ जिले से लगभग 73 खिलाड़ी शामिल हुए व अपना जौहर और जलवा दिखाएं. इसके आधार पर चयनित खिलाड़ी एक से पांच अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ के रायपुर में 46 वां राष्ट्रीय स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में झारखंड राज्य टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर सूरज कुमार पासवान, भास्कर चांद, राहुल सिंह, राजकुमार वर्मा, सोनू मल्लिक, राजकुमार हेंब्रम, विल्सन किस्कू, शांतनु सेन, मयंक पांडे, सोमनाथ दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version